
Pakistan declared T20 team against England
साउथेम्पटन : इंग्लैंड दौरे पर इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है। वह सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से पीछे है। इस बीच पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ((Pakistan vs England) तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। इस टीम में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Nasin Shah) को जगह दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम की घोषणा की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। टी-20 टीम की कमान बाबर आजम को सौंपी गई है। पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त से एक सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नेतृत्व वाली टीम (England Cricket Team) से भिड़ेगी।
हैदर अली को मिला मौका
पाकिस्तान के प्रमुख चयनकर्ता और मुख्य कोच मिसबाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने कहा कि पाकिस्तान की यह करीब-करीब वही टीम है, जो पहले से सबसे छोटे प्रारूप में रही है। उन्होंने कहा कि कोर को बनाए रखने के अलावा, हमने टीम में हैदर अली (Haider Ali) और नसीम शाह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी है। उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पीएसएल, यू-19 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मिसबाह ने कहा कि कि कोविड-19 महामारी के कारण हमारे पास एक बड़ा पूल रखने का मौका था और इन जैसे युवा खिलाड़ी हमारे विकल्पों भी बढ़ाते हैं। मिसबाह उलह ने कहा कि टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, फखर जमान, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज प्रमुख हैं।
टी 20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।
Updated on:
22 Aug 2020 06:06 pm
Published on:
22 Aug 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
