
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाला यह कप्तान अब बनेगा देश का प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। पाकिस्तान में आज 25 जुलाई को आम चुनाव हो रहे हैं। एग्जिट पोल्ल के मुताबिक मुख्य मुकाबला पाकिस्तान क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान व वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) में है। इमरान खान को पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों से काफी सहयोग मिल रहा है। इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 1992 में विश्व विजेता बनाया था। पाकिस्तान को एकलौता वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान पर पाकिस्तान की आवाम विशवास जता सकती है।
1992 में पाकिस्तान ने जीता था वर्ल्ड कप-
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने 1992 में वर्ल्ड कप जीता था। यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था। उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत इमरान खान की कप्तानी थी। पाकिस्तान की टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप पर हाथ जमाया था। पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेजेस में चौथे स्थान पर रही थी। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से हराया था। फाइनल मैच में इमरान खान ने 72 रनों की पारी खेली थी। वसीम अकरम इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। यह मैच इमरान खान का आखिरी मैच था।
इमरान के पक्ष में ये क्रिकेटर-
पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी को कई पूर्व क्रिेकटरों ने भी अपना साथ दिया है। वोटिंग को लेकर वसीम अकरम, वकार युनुस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, मोहम्मद हाफिज, उमर अकमल समेत कई ने ट्वीट किए हैं। वसीम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कप्तान आपके नेतृत्व में हमने 1992 में वर्ल्ड कप जीता था। अब आपके नेतृत्व में ही हम दोबारा एक बेहतर लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं। वहीं वकार युनुस ने लिखा कि कप्तान इमरान आपकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं कर सकता और यही देश को चाहिए।
सुबह से हो रही है जमकर वोटिंग-
पाकिस्तान में 11वें आम चुनाव के लिए बुधवार को मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में खड़े हैं। डॉन न्यूज के वेबसाइट के मुताबिक, पहला वोट खैबर पख्तूनख्वा के चारसद्दा में डाला गया। वेबसाइट ने कहा कि मतदान केंद्र आधिकारिक तौर पर सुबह आठ बजे खुले लेकिन मतदाताओं को सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े देखा गया। मतदान केंद्र शाम छह बजे तक खुले रहेंगे। आम चुनाव में राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली की कुल 849 सीटों के लिए 12,570 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Published on:
25 Jul 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
