11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Champions Trophy 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बुरा हाल, दीवार फांदकर लाहौर स्टेडियम में घुसे दर्शक, देखें Video

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली ओपनिंग सेरेमनी 7 फरवरी को कराची में आयोजित की गई थी। दूसरी 11 फरवरी को लाहौर में संपन्न हुई, वहीं तीसरी ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को रावलपिंडी में आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Champions Trophy 2025, Opening Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आईसीसी का यह मेगा टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाएगा। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण 2017 में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले पाकिस्तान 3 ओपनिंग सेरेमनी आयतोजित कर रहा है।

पहली ओपनिंग सेरेमनी 7 फरवरी को कराची में आयोजित की गई थी। दूसरी 11 फरवरी को लाहौर में संपन्न हुई, वहीं तीसरी ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को रावलपिंडी में आयोजित की जाएगी। लाहौर में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दर्शक स्टेडियम की दीवार फांदकर अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

14 सेकंड की इस क्लिप में फैंस कूद-फांदकर पीछे के रास्ते से स्टेडियम में घुस रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मज़ाक बना रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान में लोगों के स्टेडियम में अंदर आने के लिए दरवाजे और अन्य एंट्री नहीं बनाई गई है, जो वो इस तरह से जा रहे हैं।

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी ने पाकिस्तान को अपने सभी स्टेडियम अपग्रेड करने के लिए एक बड़ा फंड दिया था। इसके तहत लाहोर स्टेडियम को पूरी तरह से रेनोवेट किया गया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में नई LED लाइट्स, डिजिटल स्क्रीन्स और नए स्टैंड भी बनाए गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी पहला मुक़ाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग