
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीदों के बीच पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL ) के अगले सीजन का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है। ये खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) के सूत्रों के हवाले से आई है। इससे पहले कहा जा रहा था कि श्रीलंका की टीम ( Srilanka Team ) पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज खेलने जा सकती है।
लाहौर में हो सकता है पीएसएल-5 का फाइनल
पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL ) के पांचवें सीजन की शुरूआत 20 फरवरी से 22 मार्च 2020 के बीच हो सकती है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि पीसीबी ने पीएसएल के फाइनल के लिए लाहौर को वेन्यू चुना है। पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी की जद्दोजहद में जुटी पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग के तीन सीजन के फाइनल मुकाबले पाकिस्तान में कराए थे। पीएसएल-2018 के आठ मैच में लाहौर और कराची में खेले गये थे। जिनमें प्ले ऑफ के अलावा फाइनल मैच खेला गया था। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने फाइनल में खेलने से इनकार भी कर दिया था।
सुरक्षा कारणों से विदेशी खिलाड़ी खेलने को तैयार नहीं हुए
2016 में पाकिस्तान सुपर लीग की शुरूआत इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर की गई थी। लेकिन सुरक्षा कारणों से कोई भी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद इसके सभी मैच दुबई या शारजाह में खेले गये थे।
दुनिया के जाने माने खिलाड़ी लेते हैं हिस्सा
पाकिस्तान सुपर लीग में दुनियाभर के जाने माने खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसमें ब्रेंडन मैक्कलम, शेन वॉटसन, डैरेन सैमी, कायरन पोलार्ड, कोलिन मनरो, इयान बेल, डेनियल क्रिस्टियन, कोरे एंडरसन जैसे कई खिलाड़ी खेल चुके हैं।
Published on:
29 Jul 2019 07:28 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
