scriptpakistan new zealand and afghanistan have last chance to reach the semi finals of world cup 2023 | पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पास आखिरी मौका, जानें तीनों के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित | Patrika News

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पास आखिरी मौका, जानें तीनों के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 07:57:17 am

Submitted by:

lokesh verma

World Cup 2023 Semi Final Scenario: वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलने के लिए उतरेगी तो अफगानिस्‍तान अपना आखिरी मैच कल 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्‍तान की टीम 11 नवंबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी। आइये जानते हैं तीनों के सेमीफाइनल में पहुंचने की कितनी संभावना है।

world-cup-2023.jpg
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पास आखिरी मौका।
World Cup 2023 Semi Final Scenario: वर्ल्ड कप 2023 में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेेकिन चौथे स्थान के लिए अभी भी जंग जारी है। इस स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होड़ है। इन तीनों टीमों के 8-8 मैचों में एक समान 8-8 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी है। इन टीमों का आखिरी मैच बाकी है और उसके बाद ही तय हो पाएगा कि सेमीफाइनल की चौथी टीम कौन सी होगी। आइए, समझते हैं सेमीफाइनल का गणित...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.