28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan Semifinal Scenario: सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए मात्र 16 गेंद में जीतना होगा मैच, पढ़ें पाकिस्तान का समीकरण

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाए के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रेस थी। लेकिन न्यूजीलैंड के श्रीलंका को हराने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
pak_viral_fever.png

Pakistan Semifinal Scenario World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम दौर में है और सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमी- फ़ाइनल में पहुंच चुके हैं। चौथा स्थान खाली है जिसके लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर 160 गेंद रहते 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज़ की है। इसके बाद पाकिस्तान के सेमी- फ़ाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं है। तो आइए जानते हैं पाकिस्तान के किस तरह सेमी-फाइनल के समीकरण बन रही है।

समीकरण -1 : अगर पाकिस्तान टॉस जीत जाता है। तो उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 286 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराना होगा। ऐसे में पाकिस्तान अगर 450 रन बनाता है तो उन्हें इंग्लैंड को 161 रन पर रोकना होगा। वहीं 400 रन बनाता है तो उन्हें इंग्लैंड को 112 रन पर रोकना होगा। 350 रन बनाता है तो उन्हें इंग्लैंड को 62 रन पर ऑलआउट करना होगा और अगर पाक 300 रन बनाता है तो उन्हें इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा जो की लगभग नामुमकिन है।

समीकरण -2 : अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है और पहले गेंदबाजी करता है तो मैच शुरू होने से पहले ही वह सेमी-फ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा। क्योंकि ऐसा होने पर पाकिस्तान को मात्र 16 गेंद पर मैच जीतना होगा। इसका मतलब है कि उन्हें इंग्लैंड से 284 गेंद रहते मैच जीतना होगा। जो मुमकिन नहीं है।

Story Loader