31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद अब नहीं रहे ‘पेटू’, फजीहत के बाद घटाया अपना वजन!

सरफराज अहमद को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

less than 1 minute read
Google source verification
sarfraj.jpeg

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सरफराज की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सरफराज ने अपना वजन कम कर लिया है। खासकर उन्होंने अपने पेट को कम कर लिया है।

पुरानी फोटो के मुकाबले सरफराज ने काफी कम किया वजन

अपनी फिटनेस को लेकर कई बार आलोचनाओं का सामना कर चुके सरफराज अहमद की जो फोटो सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है, उसमें वो काफी स्लिम ट्रीम नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपना पेट भी अंदर कर लिया है। वायरल फोटो में सरफराज की पुरानी फोटो भी दिखाई गई है, जिसमें वो काफी मोटे और पेटू नजर आ रहे हैं। टीशर्ट में उनका पेट साफ नजर आ रहा है।

वर्ल्ड कप में भारत से हारने के बाद सरफराज को पड़ी थी गालियां

आपको बता दें कि सरफराज अहमद को वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर खूब गालियां पड़ी थीं। भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद तो कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सरफराज को आड़े हाथों लिया था तो वहीं मैदान पर फैंस ने सरफराज को मोटू-मोटू कहकर बुलाया था। माना जा रहा है कि विश्व कप में हुई इस तरह की फजीहत के बाद लगता है सरफराज अहमद ने बड़ी सीख ली और अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया।