29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs AUS T20: पाक गेंदबाजों ने निकाली फिंच-मैक्सवेल की हेकड़ी, बुरी तरह से हारे कंगारू

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज होनी है जिसमे पाक टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 25, 2018

AARON FINCH

PAK vs AUS T20: पाक गेंदबाजों ने निकाली फिंच-मैक्सवेल की हेकड़ी, बुरी तरह से हारे कंगारू

नई दिल्ली। बुधवार को अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 66 रनों की शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट के नुक्सान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इमाद वसीम ने जल्द झटके दिए जिससे वह उभर नहीं सके और मात्र 89 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज होनी है जिसमे पाक टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है।


बाबर ने पाक को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया-
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली और एक समय पर उनका स्कोर 105 रन पर दो विकेट था। इसके बाद पाकिस्तान को जल्द झटके लगे और उनका स्कोर 130 पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद तो पाकिस्तान ने अगले 3 रनों के लिए 4 विकेट गंवा दिए जिस कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। बाबर आजम ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने भी 39 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टेनलेक और एंड्रू टाई ने 3-3 विकेट झटके।

इमाद के आगे बिखरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज-
औसत स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में इमाद वसीम ने दो झटके दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर ऐरॉन फिंच(0) और छठी गेंद पर डार्सी शार्ट(4) आउट हुए। इसके बाद कोई भी कंगारू बल्लेबाज पैर ज़माने में कामयाब नहीं हो पाया और टीम का स्कोर एक वक्त 22 रन पर 6 विकेट हो गया था। नाथन कूल्टर नाइल ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया सभी विकेट खोकर केवल 89 रन ही बना सकी। स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और क्रिस लिन ने 14 रनों की पारी खेली। इमाद वसीम ने 40 रन देकर 3 विकेट झटके। फहीम अशरफ व शाहीन अफरीदी के नाम 2-2 विकेट रहे।