
t20 world cup 2022 Players of the Tournament: टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरेंगी। टी20 विश्व कप में सिर्फ वेस्टइंडीज ही एक ऐसी टीम है जिसमें दो बार खिताबी जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए कर सकती हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के खेमे में चोट ने दस्तक दे दी है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में डेविड मलान और मार्क वुड नहीं खेल पाए थे। उनकी टीम में फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन को मौका मिला था लेकिन अगर वे दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय होगा। वहीं अगर मार्क वुड फिट नहीं हो पाते हैं तो प्लेइंग इलेवन में क्रिस जॉर्डन की डेविड विली को मौका दिया जा सकता है। क्रिस जॉर्डन ने भारत के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने चयन को सही साबित किया। उन्होंने चार ओवर में 43 रन जरूर दिए, लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया था। मलान की जगह खेलने वाले फिल साल्ट को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।
पाकिस्तान से मेलबर्न में अपने विजयी एकादश को मैदान में उतारने की उम्मीद है। इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की है। कप्तान बाबर आजम ऐसे में कोई जोखिम उठाना नहीं चाहेंगे। पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत है। इंग्लैंड को इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों से सावधान रहना होगा। शाहीन अफरीदी शुरुआती दो मैचों में फेल होने के बाद फॉर्म में लौट आए हैं। नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफर बखूबी उनका साथ दे रहे हैं। शादाब और नवाज की फिरकी को खेलना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा।
ड्रीम 11 - जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़म, एलेक्स हेल्स, इफ्तिखार अहमद, सैम करन, शादाब खान, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी
कप्तान - जोस बटलर,
उपकप्तान - मोहम्मद रिजवान
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।
Updated on:
13 Nov 2022 11:52 am
Published on:
13 Nov 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
