
Pakistan vs England Test Series: बांग्लादेश से अपने ही घर पर बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अब इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। लेकिन इस सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पाकिस्तान से बाहर कराना पड़ सकता है।
दरअसल अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान में तैयारियां ज़ोरों पर है। ऐसे में कई सारे स्टेडियम को दोबारा बनावाया जा रहा है और इसे नया रूप दिया जा रहा है। रावलपिंडी, लाहौर, कराची और मुल्तान पाकिस्तान के मुख्य स्टेडियम हैं और इनमें निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट किया जा सकता है।
पीसीबी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक इस सीरीज का पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से मुल्तान, दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से कराची और तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है। पीसीबी ने सीरीज शिफ्ट करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है लेकिन उनके सामने दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है।
भारत पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने से इंकार कर रहा है। ऐसे में अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट होती है तो इसका उनकी इमेज पर असर पड़ेगा।
Published on:
06 Sept 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
