
Pakistan Women vs Srilanka Women 1st ODI
Pakistan Women vs Srilanka Women, 1st ODI: इस समय श्रीलंका (Srilanka Tour of Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरे पर है। इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला बुधवार को कराची में खेला गया। इस मैच में दर्शकों को एक ऐसी गेंद देखने को मिली, जिससे पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की याद आ गई। मैच में पाकिस्तानी स्पिनर गुलाम फातिमा (ghulam fatima) ने इतनी घुमावदार गेंद फेंकी जिससे शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' की याद आ गई
ये भी पढ़ें - Shoaib Akhtar इस लिए फेंकते थे घातक बाउंसर
श्रीलंका को मिली 8 विकेट से शिकस्त -
इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरे 20 ओवर में 169 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में कविशा दिलहरी 49 रन बनाकर नॉट आउट रही। वहीं पाकिस्तान ने इस मैच को 41 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुलाम फातिमा, जिन्होंने 21 रन देकर 4 विकेट लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। लेकिन इसी मैच में गुलाम फातिमा ने श्रीलंका के नंबर 7 के बल्लेबाज राणसिंघे को बोल्ड किया और यह आउट होने वाला सीन काफी ज्यादा रोमांचक था। क्योंकि जिस गेंद पर राणसिंघे आउट हुई वह गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई थी। जिसे देखकर दर्शकों को शेन वॉर्न की याद आ गई।
देखें इस गेंद की शानदार वीडियो -
यह गेंद जिस तरीके से घूमीं उसके बाद से चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि पुरुष क्रिकेट में भी शेन वार्न कभी ऐसी गेंद डाला करते थे। लेकिन बीते दिनों शेन वॉर्न 4 मार्च 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।
Updated on:
02 Jun 2022 12:20 pm
Published on:
02 Jun 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
