30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया में हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, देखें वायरल वीडियो

Pakistan Cricket Team Tour of Australia: ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्‍तान टीम की घनघोर बेइज्‍जती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर पाकिस्‍तान टीम को रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा और ऊपर से खिलाडिय़ों को खुद ही अपना सामान ट्रक में लोड करना पड़ा है।

2 min read
Google source verification
pakistan-cricket-team.jpg

Pakistan Cricket Team Tour of Australia: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच पाकिस्‍तान टीम के खिलाडि़यों का एयरपोर्ट पर उतरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्‍तान के खिलाडि़यों के स्‍वागत के लिए न तो कोई प्रशंसक पहुंचा और न ही कोई अधिकारी नजर आया। इतना ही नहीं खिलाड़ी खुद ही अपना सामान ट्रक में लोड करते नजर आए। इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्‍शन दे रहे हैं और इसे पाकिस्‍तान टीम की इंटरनेशनल बेइज्‍जती बता रहे हैं।


दरअसल, जब किसी देश की टीम दूसरे देश में पहुंचती है तो आमतौर पर मेजबान देश की तरफ से उसके खिलाडि़यों का स्‍वागत किया जाता है। खिलाडि़यों के सामान को भी कर्मचारी ही लोड करते हैं, लेकिन वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद अपने सामान के साथ किट बैग को ट्रक में चढ़ाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में मोहम्मद रिजवान और अन्य खिलाड़ी ऐसा करते साफ नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की जमकर किरकिरी

ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों का स्‍वागत नहीं होने और खुद सामान उठाने का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की जमकर किरकिरी भी हो रही है। कोई इसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इंटरनेशनल बेइज्जती बता रहा है तो कह रहा है कि कंगारू ये भूल गए कि भारत और पाकिस्तान में उनका स्वागत कैसे होता है?

यह भी पढ़ें :भारत ने टी20 में रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर बनाया ये विश्व कीर्तिमान


वर्ल्‍ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियन कप्‍तान के साथ भी हो चुका है ऐसा

बता दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 का खिताब जीतने के बाद जब कप्‍तान पैट कमिंस ऑस्‍ट्रेलिया में एयरपोर्ट पर उतरे थे तो उनके साथ भी कुछ ऐसा व्‍यवहार हुआ था। उन्‍हें भी एयरपोर्ट पर रिसीव करने कोई नहीं पहुंचा था। कमिंस खुद ट्रॉली में अपना सामान लादकर एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे थे। क्रिकेटर्स के प्रति ये बेरुखी तब है, जब क्रिकेट को ऑस्‍ट्रेलिया में राष्‍ट्रीय खेल का दर्जा प्राप्‍त है।

यह भी पढ़ें :बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड को पहली बार घर में हराया