
इस दिग्गज ने भी की सन्यास की घोषणा, कहा ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा
नई दिल्ली। हर विश्वकप के बाद कई सारे दिग्गज सन्यास ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ 2019 विश्व कप के बाद होने जा रहा हैं। पाकिस्तान टीम के दिग्गज आलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने सन्यास की घोषणा कर सब को चौका दिया हैं। मलिक ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की।
मलिक ने की संन्यास की घोषणा
जी हां! पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर शोएब मलिक इस विश्वकप के बाद सन्यास ले लेंगे। मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान जारी किया के वे 2019 वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि मलिक टी20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे। मलिक ने कहा '2019 वर्ल्ड कप मेरा आखिरी इवेंट होगा। मैं अगर फिट रहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहता हूं तो टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।' शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 1999 में डेब्यू किया था। मलिक ने पाकिस्तान के लिए 261 मैचों में 35.22 की औसत से 6975 रन बनाए हैं। इस दौरान मलिक ने 9 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले मलिक ने वनडे में 38.65 की औसत के साथ 154 विकेट अपने नाम किए हैं।
कभी की थी टीम की कप्तानी
इतना ही नहीं 2007 वर्ल्ड कप में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी पहले दौर से ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद मलिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। शोएब ने सभी फॉरमैट मिलाकर पाकिस्तान के लिए 56 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 36 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट से मलिक पहले ही सन्यास ले चुके हैं। साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ शारजाह स्टेडियम में मलिक ने 245 रनों की शानदार पारी खेली थी। ये मलिक के करियर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी। इस पारी के बाद मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट लाइफ के अलावा मलिक भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्ज़ा से शादी करने के चलते सुर्ख़ियों में रहे। दोनों की शादी को 8 साल ही गए हैं और जल्द ही सानिया माँ भी बनाने वाली हैं। ऐसे में मलिक ने अपना ये निर्णय सोच समझ कर ही लिया हैं।
Published on:
26 Jun 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
