22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा अम्बेडकर की इज्जत करते हैं पांड्या, अपमानजनक ट्वीट फर्जी था

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरूवार के दिन अपने ऊपर लगे बाबा भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने के आरोपों को नाकारा दिया है।

2 min read
Google source verification
HARDIK PANDYA

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरूवार के दिन अपने ऊपर लगे बाबा भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने के आरोपों को नाकारा दिया है। भारतीय खिलाड़ी पांड्या पर बाबा भीमराव अम्बेडकर का सोशल मीडिया पर अपमान करने के आरोप लगे थे। उनके नाम की एक फर्जी ट्विटर खाते से अम्बेडकर की आरक्षण निति की गलत शब्दो में आलोचना की गयी थी। उस फर्जी खाते के ट्वीट में कहा गया, “अम्बेडकर कौन? जिसने क्रॉस लॉ और संविधान बनाया या वो जिसने देश में आरक्षण जैसी बीमारी फैलाई।” इसके बाद राजस्थान अदालत के दिशा निर्देश अनुशार जोधपुर पुलिस ने पांड्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी ।

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी कर आरोपों को नाकारा

हार्दिक पांड्या ने उनके ऊपर लगे आरोपों का एक स्टेटमेंट जारी कर नकार दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से स्टेटमेंट जारी कर लिखा है “मीडिया में आज कई गुमराह करने वाली खबरें चली हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मैंने एक ऐसी पोस्ट की है जिसमें डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का अपमान किया गया है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह की कोई भी ट्वीट या बयान मैंने सोशल मीडिया या कहीं और जारी नहीं किया है।” पांड्या ने आगे कहा, “मैं किसी भी ट्वीट के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का ही इस्तेमाल करता हूं और जो अकाउंट सवालों के घेरे में हैं, जिसमे मेरी तस्वीर और नाम है वह फर्जी है।”

My statement.

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

अदालत में सफाई पेश करेंगे पांड्या
उन्होंने कहा कि "मैं भीमराव अम्बेडकर, भारतीय सविंधान और देश में रह रहे सभी संप्रदायों की बहुत इज्जत करता हूं, मैं किसी का लज्जित करने वाले बयान कभी नहीं दे सकता. मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फैंस से जुड़ने के लिए करता हूं।" भारतीय खिलाड़ी पांड्या ने आगे कहा कि मैं अदालत को ट्वीट के फर्जी होने के सबूत जरूर उपलब्ध कराऊंगा . यह ट्वीट किसी जालसाज ने मेरी छवि खराब करने के लिए किया था. इस समस्या से इस समय बहुत सी जानी मानी हस्तियां गुजर रहीं हैं । इस समय आईपीएल कि तैयारियों में व्यस्त हैं पांड्या। उनकी टीम मुंबई इंडियंस को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 अप्रैल का वानखेड़े स्टेडियम में होना है।