
Pant innings ended, missed century, Pujara's marathon continues
नई दिल्ली। भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मैच के पांचवे दिन फिर से वापसी कराने वाले रिषभ पंत की शानदार पारी का अंत हो गया, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। वो 97 रन के निजी स्कोर पर ल्योन का शिकार बने, उन्हें कमिंस ने लपका। वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा भी 77 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड का शिकार बन गए। अब टीम इंडिया थोड़ा सकंट में है। रविंद्र जडेजा फ्रैक्चर के कारण बैटिंग नहीं कर पाएंगे। मौजूदा समय में हनुमा का साथ देने अश्विन क्रीज पर आए हैं। इससे पहले पांचवें दिन की शुरूआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और कप्तान जल्द अपना विकेट खो बैठे।
पंत की शानदार पारी
सभी आलोचनाओं से परे रिषभ पंत ने अपने आलोचकों को बता दिया कि उन्हें टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में क्यों खिलाया जाता है। वो भले ही अपने शतक से महज 3 रन से चूक गए हों, लेकिन टीम को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है कि वो टीम इंडिया टिककर खेले तो सिडनी टेस्ट मैच आराम से जीत सकती है। रिषभ पंत ने 82 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 118 गेंदों में 3 सिक्सर और 12 चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली।
चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए विषम परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की। पुजारा और पंत से पहले भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड रूसी मोदी और विजय हजारे के नाम था। इन दोनों ने 1948-69 में मुम्बई में विंडीज के खिलाफ 139 रन जोड़े थे। इसके अलावा 1979-78 सीजन में दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी।
पुजारा की मैराथन पारी
वहीं चेतेश्वर पुजारा एक छोर मैराथन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 205 गेंदों का सामना किया 77 रन बनाए। वो हेजलवुड का शिकार बने। मौजूदा समय में विहारी साथ देने के लिए अश्विन आए हैं। इसका कारण है जड़ेजा का चोटिल हो जाना। अंगूठे में फ्रैक्चर आने के कारण वो बैटिंग नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद अश्विन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन कुछ समय से उनका बल्ला भी पूरी तरह से शांत है।
Updated on:
11 Jan 2021 09:24 am
Published on:
11 Jan 2021 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
