
Pat Cummins welcome new baby: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी बैकी ने बच्ची को जन्म दिया है, जिसका उन्होंने नाम एडी रखा गया है। बैकी कमिंस ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी की गोद ली हुई एक तस्वीर शेयर की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "वह आ गई है। हमारी खूबसूरत बेटी एडी… हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम इस समय कितने खुश और प्यार से भरे हुए हैं।"
पैट कमिंस ने पारिवारिक जीवन और पेशेवर क्रिकेट के बीच बेहतर संतुलन हासिल करने की इच्छा व्यक्त की थी। अक्टूबर में उन्होंने कहा था, "पिछली बार मैं अपने बेटे एल्बी के शुरुआती दिनों का एक बड़ा हिस्सा मिस कर गया था। मैं यह पता लगाना चाहता हूं कि इस बार शुरुआती समय में मैं घर पर अधिक समय कैसे बिता सकता हूं।"
परिवार को प्राथमिकता देने के महत्व पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा, "अगर किसी को अपने परिवार को प्राथमिकता देनी पड़े तो बिना पलक झपकाए ऐसा करे। हम क्रिकेट खेल रहे हैं, यह दुनिया का अंत नहीं है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबा, सफल करियर बनाएं। वे दुनिया भर में घूमने के लिए अपनी जिंदगी को रोककर बाकी सब कुछ भूलकर नहीं रह सकते। जब परिवार की बात आती है तो हम काफी खुले विचारों के हैं।" पैट कमिंस अक्टूबर 2021 में पहली बार पिता बने थे। उस वक्त उनके घर बेबी ब्वॉय आया था, जिसका नाम उन्होंने एल्बी रखा था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। ऐसे में मिनी विश्व कप के तौर पर पहचाने वाले इस टूर्नामेंट में उनकी जगह कौन लेगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेगा, इसको लेकर घोषणा जल्द की जाएगी।
Published on:
08 Feb 2025 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
