5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

ICC Player of the Month December 2023: आईसीसी ने दिसंबर 2023 में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने मेंस प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को तो आईसीसी ने वुमेंस प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दीप्ति शर्मा को दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
indian_women_cricket_team.jpg

ICC Player of the Month December 2023: आईसीसी ने दिसंबर 2023 में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने मेंस प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड पाकिस्‍तान के खिलाफ जबरदस्‍त प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को दिया है। वहीं, आईसीसी ने वुमेंस प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।


पैट कमिंस ने पाकिस्‍तान के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि दिसंबर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था और कप्‍तान पैट कमिंस ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था। इस अवॉर्ड के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस को नामिनेट किया गया था। कमिंस ने दोनों दिग्‍गजों को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीत लिया है।


दीप्ति के प्रदर्शन पर एक नजर

बता दें कि दिसंबर में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले थे। इन 2 मैचों में उन्‍होंने 55 के शानदार औसत से 165 रन बनाए थे और 10.81 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किए थे। दी‍प्ति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल भी लिया था। दीप्ति के अलावा इस अवॉर्ड के लिए जेमिमा रोड्रिगेज और जिम्बाब्वे की क्रिकेटर प्रेशियस मरांज को नॉमिनेट किया गया था।