क्रिकेट

WTC Final 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ढूंढा डेविड वॉर्नर का उत्तराधिकारी, पैट कमिंस खुद बताया नाम

Pat Cummins on WTC Final 2025: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की टीम बदली हुई रणनीति के साथ उतरेगी। इस मैच मार्नस लाबुशेन से ओपनिंग कराएगी, जिन्‍हें डेविड वॉर्नर के उत्‍तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।

2 min read
Jun 11, 2025
Pat Cummins on WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहली ऑस्‍ट्रेलिया की रणनीति पर बात करते कप्‍तान पैट कमिंस। (फोटो: IANS)

Pat Cummins on WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल ही नहीं, बल्कि अगले डब्‍ल्‍यूटीसी चक्र को लेकर भी चिंतित हैं। उनकी सबसे बड़ी समस्‍या डेविड वॉर्नर की जगह भरना है, जिसके लिए वह मार्नस लाबुशेन का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। यह फैसला टीम के शीर्ष क्रम की रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए लाबुशेन को चुना है। उम्मीद है कि 30 वर्षीय लाबुशेन उस स्थान के लिए लंबे समय के लिए समाधान हो सकते हैं, जिस पर डेविड वार्नर की जगह लेने के लिए कई बल्लेबाजों ने प्रयास किया है।

पहली बार ओपनिंग करेंगे लाबुशेन

टेस्ट क्रिकेट में कभी ओपनिंग नहीं करने वाले लाबुशेन ने 2022 के अंत से अपने बल्‍ले से सिर्फ एक टेस्ट शतक लगाया है और इस महीने की शुरुआत में काउंटी टीम ग्लैमर्गन के लिए दो मैचों में ज्यादा प्रभाव छोड़ने में विफल रहे। लंदन में पत्रकारों से बातचीत में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि कैमरून ग्रीन, पिछले कुछ हफ़्तों से शानदार फॉर्म में वापस आ रहे हैं। हमें लगा कि वह बैटिंग लाइन-अप में कहीं जगह पाने के हकदार हैं। शायद तीसरा नंबर उनके लिए सबसे उपयुक्त है। 

'चयनकर्ताओं ने मार्नस के अनुभव को चुना'

मार्नस लाबुशेन के ऊपर जाने के बाद यह वास्तव में एक स्थान ऊपर है। यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से बहुत अलग नहीं है। ग्रीन ने पहले भी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। आप जानते हैं, सभी लड़कों ने अच्छी ट्रेनिंग की है। उसने, सैम (कोंस्टास) और जोश इंगलिस ने वास्तव में अच्छी ट्रेनिंग की है। मुझे लगा कि चयनकर्ताओं ने मार्नस के अनुभव को चुना, न केवल लॉर्ड्स के लिए, बल्कि सामान्य तौर पर इंग्लैंड में।

'स्कोर करने का अवसर'

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी परिस्थितियों में ओपनिंग करना अनूठी चुनौतियां पेश करता है, लेकिन यह शुरुआती स्कोरिंग अवसर भी प्रदान कर सकता है, खासकर ड्यूक्स की गेंद के काफी स्विंग होने से पहले। बल्लेबाजी की शुरुआत करना कठिन हो सकता है, लेकिन यह बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा समय भी हो सकता है। वहां स्कोर करने का अवसर है।

Also Read
View All

अगली खबर