scriptT20 World Cup 2024: आयरलैंड के वो पांच खिलाड़ी जो बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल, एक बाबर और रोहित से भी खतरनाक | Paul Stirling to Andy Balbirnie Ireland five players to watch against India in T20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: आयरलैंड के वो पांच खिलाड़ी जो बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल, एक बाबर और रोहित से भी खतरनाक

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड ने अबतक 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं और हर बार भारत ने जीत दर्ज़ की है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैच खील गए हैं और यहां भी भारत ने सभी मुक़ाबले जीते हैं।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 04:07 pm

Siddharth Rai

India vs Ireland, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुक़ाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारत के मुक़ाबले भले ही आयरलैंड एक कमजोर टीम है। लेकिन रोहित शर्मा की टीम उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। आयरलैंड के पास कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और मैच को पलटने का दम रखते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर –

कर्टिस कैम्फर:
25 साल का यह युवा खिलाड़ी बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। कैम्फर ने अबतक खेले गए 53 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 32.62 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.21 की रही है। कैम्फर बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने 21.73 की औसत से 826 रन बनाए हैं। कैम्फर ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंदों पर 4 विकेट चटका दिए थे।

जोशुआ लिटिल:
जोशुआ लिटिल आयरलैंड के इकलौते खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हैं। गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। लिटिल ने 66 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 23.25 की औसत से 78 विकेट चटकाए हैं। बाएँ हाथ का यह तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए सरदर्द बन सकता है।

गैरेथ डेलानी:
गैरेथ डेलानी भी अपने ऑलराउंड खेल से भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं। 2019 में डेब्यू करने के बाद से डेलानी आयरिश टी20 टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। डेलानी ने कुल 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 20.73 के औसत से 1016 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। डेलानी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 44 विकेट भी चटकाए हैं।

एंड्रयू बालबर्नी:
आयरलैंड का यह सलामी बल्लेबाज टीम का कप्तान भी रह चुका है। 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बालबर्नी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाजने 107 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 23.93 के औसत से 2370 रन बनाए हैं। इस दौरान बालबर्नी ने 12 अर्धशतक जड़े हैं।

पॉल स्टर्लिंग:
आयरलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को कौन नहीं जानता। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से लेकर दुनिया की तमाम टी20 लीग में उन्होंने अपने बल्ले से जलवा बिखेरा है। स्टर्लिंग आयरलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 142 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 27.60 की औसत से 3589 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 23 अर्धशतक ठोके हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में स्टर्लिंग पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी खतरनाक हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों स्टर्लिंग चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बनाए हैं। स्टर्लिंग ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 20 विकेट भी चटकाए हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: आयरलैंड के वो पांच खिलाड़ी जो बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का खेल, एक बाबर और रोहित से भी खतरनाक

ट्रेंडिंग वीडियो