1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs LSG Pitch Report: धर्मशाला में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज करेंगे कमाल, पढ़ें पिच रिपोर्ट

PBKS vs LSG Pitch Report: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला रविवार 4 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। प्‍लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम इस मैच से पहले जान लीजिये पिच रिपोर्ट-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 03, 2025

PBKS vs LSG Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार 4 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। शाम को दूसरा मैच पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में एसपीसीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब और छठे नंबर पर ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली एलएसजी दोनों के लिए ही प्‍लेऑफ के लिहाज से मैच काफी अहम है। सबसे खास बात ये है कि इस मैदान पर इस सीजन का ये पहला मैच है। इस अहम मैच से पहले आपको धर्मशाला की पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां खासतौर पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुछ बड़े स्कोर किए हैं। अगर ऐसा होता है तो रन चेज करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। बता दें कि यहां हाल ही में नई हाइब्रिड पिच बनाई गई है, जिस पर लगातार अच्‍छा बाउंस मिलता है।

पंजाब किंग्स स्क्वाड

प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह और प्याला अविनाश।

यह भी पढ़ें : GT ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 5 साल पुराना ये रिकॉर्ड, गिल बोले- इसकी कल्‍पना नहीं की थी

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, शमर जोसेफ और अर्शिन कुलकर्णी।