क्रिकेट

PBKS vs RCB: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो आरसीबी और पंजाब किंग्स में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

IPL 2025 PBKS vs RCB Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वालीफायर न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया तो क्या होगा?

less than 1 minute read
May 29, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-IANS)

PBKS vs RCB Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में शुरू होने वाला है। पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। पंजाब किंग्स का इस सीजन अपने घर में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है तो घर के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि ये सब तो मैच शुरू होने पर निर्भर करता है। अगर चंडीगढ़ में बारिश हुई और मैच रद्द हो गया तो क्या होगा। चलिए समझते हैं।

न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा तो एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। आज जो मैच खेला जा रहा है उसे पहला क्वालीफायर कहते हैं और इसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेगी, क्वालीफायर हारने वाली टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस से होगा, जो एलिमिनेटर में आमने सामने होंगी।

पंजाब किंग्स को होगा फायदा

अगर क्वालीफायर 1 रद्द हो जाता है तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी। पहला क्वालीफायर (Qualifier 1 PBKS vs RCB) बारिश के कारण पूरी तरह से रद्द हो जाता है, तो IPL नियमों के अनुसार लीग स्टेज में अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। यह नियम इसलिए लागू होता है क्योंकि क्वालीफायर 1 में टॉप की दो टीमें खेलती हैं, और अगर कोई परिणाम नहीं निकलता, तो हाई रैंक वाली टीम को प्राथमिकता दी जाती है। इस तरह अगर आज का मैच ड्रॉ हो गया तो बेंगलुरु एलिमिनेटर खेलेगी और पंजाब किंग्स सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।

Updated on:
29 May 2025 06:16 pm
Published on:
29 May 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर