
virat kohli coach rajkumar sharma
नई दिल्ली। 24 सितंबर को खेले गए IPL के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 97 रन से हराया था। इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 132 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में मिली बुरी हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli ) की जमकर आलोचना हो रही है।
दरअसल, इस मैच में दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी कोहली ने न केवल खराब कप्तानी की बल्कि दो आसान कैच भी छोड़े थे। इसके बाद से ही लोग विराट की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन अब विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने आलोचना करने वाले लोगों के जवाब दिया है।
मीडिया से बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि मैदान पर सभी खिलाड़ी का अच्छा और बुरा दिन होता है, इसे कोई चाहकर भी नहीं बदल सकता क्योंकि इसे कोई भी नियंत्रित नहीं कर सकता है। विराट ने अपने लिए इतने ऊंचे मानदंड स्थापित किए हैं, उन्होंने कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे हर मैच में वैसा ही प्रदर्शन करें।
कोच ने आगे कहा कि कि प्रशंसक मैदान पर हर बार उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं। जो की संभव नहीं है। लोग भूल जाते हैं कि वह केवल इंसान हैं और मशीन नहीं। उन्होंने आगे कहा, किसी से भी एक या दो कैच मिस हो सकता है। यहां तक कि जोंटी रोड्स भी कई कैच नहीं ले पाए। इसका मतलब ये नहीं आप उन्हें ट्रोल करने लगेंगे।
राजकुमार ने जावेद मियांदाद का उदाहरण देते हुए कहा कि जावेद सबसे टॉप क्लास के फिल्डर माने जाते हैं लेकिन उन्होंने भी कई बार स्लिप किया। यह मैदान पर सिर्फ एक बुरा दिन था, जो सबसे अच्छा भी हो सकता है।
Published on:
28 Sept 2020 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
