
रोहित का वनडे में तीसरा और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। उन्होंने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। रोहित दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी हैं।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 68 रनों की पारी खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की सझेदारी की। लेकिन 21वे ओवर में सचिथा पाथिराना की गेंद पर थिरिमाने ने शानदार कैच पकड़ कर धवन को पवेलियन भेज दिया।

रोहित ने कुछ इस अंदाज़ में अपना दोहरा शतक सेलिब्रेट किया। वन डे के इतिहास में आज तक सिर्फ 7 दोहरे शतक लगे हैं। इन 7 दोहरे शतकों में तीन दोहरे शतक रोहित शर्मा ने ही मारे हैं। रोहित ने इससे पहले साल 2013 में 209 रन और 264 रन साल 2014 में बनाए थे।

अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। अय्यर ने इस पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए, अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 213 रनों की शानदार साझेदारी की।

भारत की तरफ से चहल ने तीन विकेट लिए। बुमराह को दो सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार, पांड्या और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने भी इसी के साथ एक और रिकार्ड अपने नाम किया है। वह वनडे में 300 रन या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में 100 के आंकड़े को छू चुकी है। उसके बाद आस्ट्रेलिया ने 96 बार 300 का आंकड़ा छुआ है।

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 10 ओवरों में 106 रन खर्च किए। इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रिकार्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा रन मिक लुइस (113) और वहाब रियाज (110) ने दिए हैं।