28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery : मोहाली में खेले गए वनडे मैच में रोहित के दोहरे शतक के अलावा क्या रहा खास, देखें तस्वीरें

आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 141 रनों से हरा कर 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 बराबर कर ली।

3 min read
Google source verification
Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

रोहित का वनडे में तीसरा और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। उन्होंने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। रोहित दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी हैं।

Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 68 रनों की पारी खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की सझेदारी की। लेकिन 21वे ओवर में सचिथा पाथिराना की गेंद पर थिरिमाने ने शानदार कैच पकड़ कर धवन को पवेलियन भेज दिया।

Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

रोहित ने कुछ इस अंदाज़ में अपना दोहरा शतक सेलिब्रेट किया। वन डे के इतिहास में आज तक सिर्फ 7 दोहरे शतक लगे हैं। इन 7 दोहरे शतकों में तीन दोहरे शतक रोहित शर्मा ने ही मारे हैं। रोहित ने इससे पहले साल 2013 में 209 रन और 264 रन साल 2014 में बनाए थे।

Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। अय्यर ने इस पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए, अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 213 रनों की शानदार साझेदारी की।

Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

भारत की तरफ से चहल ने तीन विकेट लिए। बुमराह को दो सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार, पांड्या और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

भारत ने भी इसी के साथ एक और रिकार्ड अपने नाम किया है। वह वनडे में 300 रन या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में 100 के आंकड़े को छू चुकी है। उसके बाद आस्ट्रेलिया ने 96 बार 300 का आंकड़ा छुआ है।

Photo Gallery : rohit sharma scored 3rd double century India best SL

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 10 ओवरों में 106 रन खर्च किए। इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रिकार्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा रन मिक लुइस (113) और वहाब रियाज (110) ने दिए हैं।