25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा, पीयूष चावला रहे सबसे महंगे भारतीय

इस बार नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो भारतीय स्पिनर पीयूष चावला और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी चौंका दिया।

3 min read
Google source verification
Piyush Chawla

कोलकाता : आईपीएल-2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस बार नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो भारतीय स्पिनर पीयूष चावला और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी चौंका दिया। चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपए में चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा तो वहीं चक्रवर्ती को चार करोड़ रुपए मिले। वह दूसरे सबसे महंगे भारतीय रहे। उन्हें केकेआर ने अपने साथ किया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली अच्छी कीमत

पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल को सबसे ज्यादा कीमत मिली। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए में अपने नाम किया। उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपए था। इसके बाद पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर क्रिस मौरिस ने सबसे ज्यादा रकम हासिल की। उन्हें खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10 करोड़ रुपए खर्च किए। उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ था। इस नीलामी में यही तीन खिलाड़ी थे, जिन्हें 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत मिली। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को भी अच्छी-खासी रकम मिली। उन्हें मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच को बेंगलोर 4.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

विंडीज के खिलाड़ियों की भी रही मांग

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा मांग विंडीज के खिलाड़ी की रही। विंडीज के शेल्डन कॉटरेल आगामी सीजन में आईपीएल में पदार्पण करने जा रहे हैं और पहले ही सीजन के लिए उन्हें 8.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतनी बड़ी रकम उनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने खर्च की। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने वाले शिमरॉन हेटमायर भी अपने इस हमवतन खिलाड़ी से ज्यादा पीछे नहीं रहें। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले साल भी उन्हें इतनी ही कीमत मिली थी। तब रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। इस बार उन्हें रिलीज कर दिया था।

इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान केकेआर के

इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लेकर भी नीलामी में क्रेज देखा गया। अपनी राष्ट्रीय टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपए मिले। उन्हें केकेआर ने खरीदा। जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन को 5.50 करोड़ रुपए में चेन्नई की टीम अपने साथ करने में कामयाब रही। वही हरफनमौला खिलाड़ी तलाश कर रही दिल्ली ने 1.5 करोड़ में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को अपनी टीम में शामिल किया। इतनी ही कीमत पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी उसने अपने साथ जोड़ा।

पीयूष चावला ने चौंकाया

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो लेग स्पिनर पीयूष चावला और मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सबको चौंका दिया। चावला के लिए चेन्नई ने जहां 6.75 करोड़ रुपए खर्च किए तो वहीं चक्रवर्ती को चार करोड़ रुपए में केकेआर ने अपने साथ किया। पिछले सीजन कोलकाता से खेलने वाले रोबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ रुपए देकर उन्हें अपने साथ किया तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक बार फिर राजस्थान ने तीन करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। बड़े नामों के अलावा भारत के युवाओं ने भी अच्छी खासा पैसा कमाया। भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल पदार्पण करेंगे। उनके लिए हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। विश्व कप खेलने गई भारत की अंडर-19 टीम के अहम बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने 2.40 करोड़ रुपये दिए हैं।

इन दिग्गजों पर किसी ने नहीं लगाया दांव

कुछ ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिनके बिकने की उम्मीद थी, लेकिन उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया। उनमें प्रमुख रूप से न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, विंडीज के अल्जारी जोसेफ और कार्लोस ब्रैथवेट, दक्षिण अफ्रीका के आंदिले फेहुलक्वायो और एनरिक नोर्टजे, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान रहे।