scriptजानिए उस खिलाड़ी के बारे में जिसने एक टेस्ट मैच में ही 456 रन बना डाले थे, 5 में 4 दिन भारतीय बॉलर करते रहे संघर्ष | Patrika News

जानिए उस खिलाड़ी के बारे में जिसने एक टेस्ट मैच में ही 456 रन बना डाले थे, 5 में 4 दिन भारतीय बॉलर करते रहे संघर्ष

Published: Nov 12, 2021 06:26:33 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे ग्राहम कूच ने 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा किया जिसका रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया। इस टेस्ट मैच में अकेले ग्राहम ने इतना रन बना दिया था कि कभी-कभी टीम दोनों पारी मिलाकर भी इतना रन न बना पाए । नजर डालते हैं इस मैच की सभी पहलुओं पर और इसके परिणाम पर

graham_gooch.jpg

इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे ग्राहम कूच ने 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैच में 485 गेंदों में 333 रनों की शानदार पारी खेली थी |इसमें 43 चौके और 3 छक्के जड़े थे। ग्राहम को एलन लंब (139) और रोबिन स्मिथ (100) का बखूबी साथ मिला था| इन दोनों के साथ ग्राहम ने शानदार साझेदारी की थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 653 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।भारत की ओर से बोलिंग कर रहे कपिल देव, मनोज प्रभाकर, संजीव शर्मा ,नरेंद्र हिरवानी ने 100 रन से ऊपर खर्च किए थे। जबकि रवि शास्त्री ने 99 रन दिए।

इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में रवि शास्त्री और मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक के बल पर 454 रन बनाए| इंग्लैंड के तरफ से Angus Fraser ने 104 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

दूसरी पारी में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी तो फिर ग्राहम ने विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 113 गेंदों में ही 123 रन ठोक डाले जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 54.2 ओवर में ही 272 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया और भारत को चौथी पारी में 472 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इतने बड़े लक्ष्य के आगे भारतीय टीम नहीं टिक पाई और 224 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।भारतीय टीम इस मुकाबले को 247 रनों से हार गई थी।

इस मैच में ग्राहम ने लगभग 600 गेंदें खेली और 456 रन बनाए| साथ ही ग्राहम ने भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का विकेट भी लिया था। एक टेस्ट मैच में इतना रन आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया।कूच ने अपने टेस्ट कैरियर के 118 मैचों के 215 इनिंग में 8900 रन बनाए जिसमें 20 शतक 46 अर्धशतक शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो