20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया सवाल। जानिए रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप फाइनल की प्लानिंग।  

less than 1 minute read
Google source verification
final_india_.png

रोहित शर्मा द्वारा लीड करी जाने वाली टीम इंडिया आज के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारियों में जुट गई है। पूरे विश्व की निगाहें इस फाइनल मैच पर टिकी हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मैच 2 बजे खेला जाएगा।

लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 जीतों के बाद अब फ़ैंस की उम्मीदें टीम इंडिया से बढ़ गईं हैं। विश्व कप फाइनल में चौथी बार पहुंचने वाली टीम इंडिया अब पाँच बार की विश्व कप चैंपियन रही टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी।

आगामी विश्व कप फाइनल से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे गए सवालों के

इस प्रकार जवाब दिए-
"हमने अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है। 15 खिलाड़ियों में से कोई भी खेल सकता है । हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे।हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा की निश्चित रूप से विरोधी टीम की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा"।

वहीं, विश्व कप फाइनल मैच में आर अश्विन के खेले जाने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा- “हमने इस पर फैसला नहीं किया है। हम पिच का आकलन करेंगे और कल इसे फिर से देखेंगे। हमारे 12-13 तय हैं। लेकिन हम आएंगे और देखेंगे कि हमारी ताकत क्या है। हम कल फैसला करेंगे।”