
रोहित शर्मा द्वारा लीड करी जाने वाली टीम इंडिया आज के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारियों में जुट गई है। पूरे विश्व की निगाहें इस फाइनल मैच पर टिकी हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मैच 2 बजे खेला जाएगा।
लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 10 जीतों के बाद अब फ़ैंस की उम्मीदें टीम इंडिया से बढ़ गईं हैं। विश्व कप फाइनल में चौथी बार पहुंचने वाली टीम इंडिया अब पाँच बार की विश्व कप चैंपियन रही टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी।
आगामी विश्व कप फाइनल से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर पूछे गए सवालों के
इस प्रकार जवाब दिए-
"हमने अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है। 15 खिलाड़ियों में से कोई भी खेल सकता है । हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे।हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा की निश्चित रूप से विरोधी टीम की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा"।
वहीं, विश्व कप फाइनल मैच में आर अश्विन के खेले जाने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा- “हमने इस पर फैसला नहीं किया है। हम पिच का आकलन करेंगे और कल इसे फिर से देखेंगे। हमारे 12-13 तय हैं। लेकिन हम आएंगे और देखेंगे कि हमारी ताकत क्या है। हम कल फैसला करेंगे।”
Updated on:
19 Nov 2023 01:25 pm
Published on:
19 Nov 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
