
मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने असम से उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने भारतीय क्रिकेटर्स को जान से मारने की धमकी दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय कोर्ट ने उस व्यक्ति 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
आरोपी की पहचान ब्रज मोहन दास के रूप में हुई है। दास को गुवाहाटी से लगभग 80 किलोमीटर दूर असम के मोरीगांव जिले के शांतिपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे जांच के लिए मुंबई लाया गया।
दास ने 16 अगस्त को कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) को ईमेल करके धमकी भेजी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने मुंबई पुलिस को सूचित किया। एटीएस ने इस मामले में जांच शुरू की और दास के स्थान को ट्रैक किया। अधिकारी ने कहा कि एटीएस की एक टीम असम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा।
मोरीगांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद दास को मुंबई लाया गया। आरोपी को मझगांव मजिस्ट्रेट सेकेंड कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एटीएस ने आरोपी से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। दास पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
बीसीसीआई ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है।
Updated on:
23 Aug 2019 01:42 pm
Published on:
23 Aug 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
