
सात साल बाद निभाया पूनम पांडे ने विश्व कप 2011 में किया वादा, खुद के ऐप पार डाला न्यूड कंटेंट
नई दिल्ली। रातों-रात सुर्ख़ियों में कैसे आते हैं यह बात पूनम पांडे अच्छे से जानती है। भारतीय टीम के समर्थन में न्यूड हो जाने का बयान देकर उन्होंने अच्छी सुर्खियां बटोरी थी ।अगर आप भूल रहे हैं तो हम याद दिला दें 2011 में जब भारतीय टीम विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता के रूप में सामने आई थी । तो पूनम पांडे यह कहा था की अगर भारतीय टीम विश्वकप जीतती है तो वो न्यूड होने के लिए तैयार हैं । भारतीय टीम ने 2011 विश्वकप तो जीत लिया लेकिन आलोचना के बाद वह ऐसा नहीं कर सकी। इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने आईपीएल 5 में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब परफॉर्मेंस को सुधारने और खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए वे न्यूड होने के लिए तैयार हो गई थी । लेकिन क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से निराश होना पड़ा था ।
क्रिकेट के लिए न्यूड तक होने को तैयार-
सुर्ख़ियों में आने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहने वाली पूनम पांडे की एक बात तो माननी पड़ेगी कि वे जिस भी टीम के समर्थन में न्यूड होने के लिए तैयार हो जाती हैं वही टीम चैम्पियन बन जाती है। पहले पूनम ने विश्वकप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर न्यूड होने का ऐलान किया था और भारतीय टीम ने 1983 के बाद लम्बे समय बाद विश्वकप ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य प्राप्त किया था ।
उसके बाद आईपीएल 5 में शाहरुख खान की दीवानी पूनम ने एलान किया की कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब परफॉर्मेंस को सुधारने और खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए अगर शाहरुख कहे तो वे न्यूड होने के लिए भी तैयार हैं। आपको बता दें शाहरुख ने तो कोई जवाब नहीं दिया।
पूनम पांडे ऐप पर अडल्ट कॉन्टेंट-
पूनम पांडे ने आखिर कार सात साल पहले किया अपना वादा निभाया और ना सिर्फ अपनी न्यूड फोटो बल्कि न्यूड वीडियो भी अपलोड किये हैं । इंटरनेट पर पूनम आज कल छाई हैं और उनके इन पोस्ट को उनके फैंस एक मोटी रकम देकर पूनम पांडे के ओफिसिअल ऐप से डाऊनलोड कर देख रहे हैं । फैंस इन पोस्ट को पसंद तो कर रहे हैं लेकिन साथ ही पूनम को कई तरह के कॉमेंट्स भी सुनने को मिल रहे हैं । बहरहाल पूनम को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो आगे भी ऐसे काम करने से पीछे नहीं हटेंगी ऐसा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपने प्रशंसकों से कहा है । पहले भी एक बार उन्होंने ऐसे ही अदालत कॉन्टेंट अपने ऐप पर डाले थे फिर उनके ऐप को बैन कर हटा दिया गया था फ़िलहाल नए ऐप पर भी कैची चलने की उम्मीदों को नकारा नहीं जा सकता ।
Updated on:
17 Dec 2018 08:15 pm
Published on:
17 Dec 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
