23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आईपीएल में खराब प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाता’, फ्रेजर-मैक्गर्क को एडम गिलक्रिस्ट की चेतावनी

गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, "दिल्ली ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन उन्हें अच्छे प्रदर्शन से इसकी कीमत चुकानी होगी। आईपीएल में फ्रेंचाइजी, मालिक और कोच बहुत ज्यादा दिन तक नाकामी बर्दाश्त नहीं करते। अगर आप टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आपको आगे टिके रहने का समय मिल जाता है। फ्रेजर-मैक्गर्क को शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकें।"

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 20, 2025

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने चेतावनी दी है कि अगर फ्रेजर-मैक्गर्क आईपीएल में जल्दी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी खराब फॉर्म को ज्यादा दिन तक नहीं सहती हैं।

पिछले साल फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने एक चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया था। उन्होंने अपने पहले आईपीएल में नौ पारियों में 330 रन बनाए, जिनमें चार अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 234.04 था, जो टूर्नामेंट में दूसरा सबसे ज़्यादा था।

हालांकि, कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल कर नीलामी में 9 करोड़ रुपये में दोबारा खरीद लिया। मगर पिछले एक साल में फ्रेजर-मैक्गर्क के टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन में गिरावट आई है। पिछली 24 पारियों में उन्होंने सिर्फ 382 रन बनाए हैं, औसत 15.91 और स्ट्राइक रेट 136.91 रहा है।

गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, "दिल्ली ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन उन्हें अच्छे प्रदर्शन से इसकी कीमत चुकानी होगी। आईपीएल में फ्रेंचाइजी, मालिक और कोच बहुत ज्यादा दिन तक नाकामी बर्दाश्त नहीं करते। अगर आप टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आपको आगे टिके रहने का समय मिल जाता है। फ्रेजर-मैक्गर्क को शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकें।"

गिलक्रिस्ट को उम्मीद है कि अरुण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री पर फ्रेजर-मैक्गर्क अच्छा खेल दिखा सकते हैं, बशर्ते वे शुरुआत में बहुत आक्रामक खेलने की कोशिश न करें।

गिलक्रिस्ट ने कहा, "पिछले साल यह विकेट बड़े स्कोर वाले मैचों के लिए मशहूर था। सभी अवसर उनके लिए उपलब्ध रहेंगे, अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे इन मौकों का सही फायदा उठाएं। वह संतुलित मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन जरूरी है कि वह अपने खेल पर नियंत्रण बनाए रखें और बिना जल्दबाज़ी किए अपनी स्किल्स का अच्छा उपयोग करें। मैं हमेशा उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित रहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे लंबी पारियां खेल सकें।"

आईपीएल का 18वां सीजन 23 मार्च से शुरू होगा, जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स 24 मार्च को विशाखापट्टनम के एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।