
पंजाब की हार पर प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर मांगी माफी, लेकिन यूजरों ने जमकर लगा दी क्लास
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब की हार से आहत टीम की मालिक प्रीति जिंटा ने प्रशंसकों से माफी मांगी है। पंजाब को रविवार को लीग के 11वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इसी के साथ वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
प्रीति ने ट्वीट कर लिखा-
प्रीति ने ट्विट करते हुए कहा कि जिन्होंने सोचा होगा कि पंजाब ने अपने शुरुआती छह मैचों में पांच मैच जीत लिए हैं तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी। मैं उन सभी प्रशंसकों और समर्थकों से माफी मांगती हूं कि उन्हें निराशा हाथ लगी। अगले साल हम आपको निराश नहीं करेंगे।
12 अंक के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर-
पंजाब की टीम इस सीजन की शुरुआत बेहद ही धमाकेदार तरीके से की थी। पहले ही मैच में लोकेश राहुल ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगा कर अपनी फॉर्म का परिचय दे दिया था। इसके बाद भी राहुल के बल्ले से लगातार अच्छी पारियां निकलती रही। लेकिन कहा जाता है न कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। वहीं बात लोकेश राहुल के लिए भी हुई। वे अकेले दम पर टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने में नाकाम रहे। टीम अपने 14 मैचों में से छह में जीत हासिल की है और 12 अंकों के साथ आईपीएल का समापन किया।
यूजरों ने दिए ऐसे जवाब-
प्रीति जिंटा के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर सवाल-जवाब किए। ज्यादातर लोगों ने युवराज सिंह को ज्यादा मौका न देने के लिए प्रीति को जमकर लतारा। कई लोगों ने अश्विन की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए। डेविड मिलर जैसे दिग्गज को मौका न देने के मामले पर भी प्रीति को घेरा गया।
Published on:
21 May 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
