
President Ramnath Kovind gave away National Sports Award
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के मौके पर 60 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा और क्रिकेटर दीप्ति शर्मा समेत देश के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (Major Dhyanchand Birthday) के मौके को देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में बुलाकर राष्ट्रपति सम्मानित करते हैं। इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर इस समारोह को वर्चुअल आयोजित किया गया था।
इन्हें मिला राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
राष्ट्रपति ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और रियो पैरालंपिक-2016 के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिए। कोरोना पॉजीटिव पाई गईं पहलवान विनेश फोगाट और आईपीएल 2020 के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए रोहित शर्मा इस वर्चुअल समारोह में मौजूद नहीं हो सके। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत खेल में महाशक्ति बनकर उभरेगा और 2028 ओलम्पिक में पदक तालिका में टॉप-10 में रहेगा। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वास्त हैं कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
11 स्थानों पर जुटे थे सभी खिलाड़ी-अधिकारी
इस समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया था। देश के 11 स्थानों- बेंगलूरु, पुणे, सोनीपत, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, हैदराबाद और ईटानगर में मौजूद केंद्रों पर सभी अधिकारी और खिलाड़ी जुटे थे। वह सभी इन्हीं केंद्रों के जरिये इस समारोह से जुड़े थे। कोविंद ने खेल जगत पर वैश्विक महामारी के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी भी है कि इस दौरान भी खिलाड़ी और प्रशिक्षक ऑनलाइन कोचिंग और वेबिनार के जरिए जुड़े रह सके।
अर्जुन अवॉर्डी ये खिलाड़ी रहे मौजूद
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के अलावा अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में अतानु दास (तीरंदाजी), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबाल), मनीश कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), सावंत अजय अनंत (इक्वेस्टेरियन), संदेश झिंगन (फुटबॉल), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सुधाकर (खो-खो), दत्तू बाबन भोकनाल (रोइंग), सौरव चौधरी (निशानेबाजी), मनु भाकेर (निशानेबाजी), मधुरिका पाटकर (टेबल टेनिस), दिव्या कांकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती), शिवा केशवन (ल्यूज), सुयश नारायण (पैरा तैराकी), संदीप (पैरा एथलीट) और मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी) इस वर्चुअल सम्मान समारोह में मौजूद रहें।
राणा समेत इन्हें मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
समारोह में निशानेबाजी कोच जसपाल राणा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके साथ ही योगेश मालवीय (मलखम्ब), जूड फेलिक्स सेबस्टियन (हॉकी), कुलदीप कुमार हांडो (वुशू), गौरव खन्ना (बैडमिंटन) को भी इस समारोह में द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया। इनके अलावा धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी) और विजया वालचंद्र मुनिश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग) को लाइफटाइम द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ध्यानचंद पुरस्कार पाने वाले ये रहे
इस समारोह में कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिन्सी फिलीप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुरगुंडे (बैडमिंटन), एन ऊषा (मुक्केबाजी), अजय सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), दिवंगत सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी बल (टेनिस) और नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती) को राष्ट्रपति ने ध्यानचंद पुरस्कार दिया।
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय एडवेंचर अवॉर्ड पाने वाले रहे ये
अनिता देवी (लैंड एडवेंचर), कर्नल सरफराज सिंह (लैंड एडवेंचर), ताक तमुत (लैंड एडवेंचर), केवल हिरेन कक्का (लैंड एडवेंचर), सतेंद्र सिंह (वाटर एंडवेंचर) और दिवंगत मगन बिस्सा (लाइफ टाइम अचीवमेंट) को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Updated on:
30 Aug 2020 08:42 am
Published on:
29 Aug 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
