
पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की धरती पर चौके-छक्कों की बरिश करते हुए खेली विस्फोटक पारी।
Prithvi Shaw County Cricket : इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर के साथ जुड़ते ही पृथ्वी शॉ ने बड़ा धमाका किया है। पृथ्वी ने इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में 39 गेंद का सामना करते हुए 65 रन की दमदार पारी खेली है। नॉर्थम्पटनशर ने पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में पृथ्वी चौके-छक्के उड़ाते दिख रहे हैं। नॉर्थम्टनशर ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा... सीधे मुद्दे की बात. पृथ्वी ने आज सुबह सेकंड इलेवन के लिए 39 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली।
बता दें कि पृथ्वी शॉ पहली बार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने काउंटी खेलने के लिए देवधर ट्रॉफी से नाम वापस लिया था। काउंटी क्रिकेट में वह अपना पहला वनडे मुकाबला 4 अगस्त को नॉर्थम्पटन टीम के लिए खेलने उतरेंगे। ये मैच ग्लोस्टरशर के खिलाफ चेल्टनहैम में खेला जाएगा। बता दें कि वीजा मिलने में देरी के चलते पृथ्वी ने दो काउंटी मैच मिस कर दिए हैं।
फॉर्म के लिए जूझते रहे पृथ्वी
नॉर्थम्पटन से जुड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने कहा कि यह मेरे लिए शानदार अवसर है। वह नॉर्थम्पटनशर के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्त करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि यह शानदार अनुभव रहने वाला है और उन्हें इसका इंतजार है। बता दें कि आईपीएल 2023 में पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने बाबर के बाद अब इस पाकिस्तानी को पछाड़कर बनाया ये वर्ल्ड रेकॉर्ड
टीम बी में भी नहीं चुना
पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। भारत के लिए आखिरी बार वह जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। इसके बाद से पृथ्वी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब न तो वह टीम इंडिया में जगह बना पा रहे हैं। उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम और एशियन गेम्स की टीम बी में भी नहीं चुना गया।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के साथ 6 मैच रिशेड्यूल
Published on:
02 Aug 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
