
IND vs WI : डेब्यू मैच में ही पृथ्वी ने ठोका शतक, ऐसा करने वाले 14वे भारतीय
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। इस मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डेब्यू कर रहे हैं। शॉ ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है। अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी 14वे भारतीय हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा शॉ ने दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भी शतक लगाया है।
डेब्यू में शतक लगाने वाले 14वे बल्लेबाज -
18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सब का दिल जीत लिया। इस मैच में तेज बल्लेबाजी करते हुए शॉ ने 99 गेंदों पर 15 चौके की मदद से 101 रन बनाए हैं। डेब्यू मैच में पृथ्वी से पहले साल 2013 में शिखर धवन ने शतक लगाया था। शिखर ने 187 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा सुरेश रैना, सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग, प्रवीण आमरे, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सुरिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, हनुमंत सिंह, कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग, दीपक शोधन और लाला अमरनाथ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक लगाया है।
पृथ्वी की शानदार बल्लेबाजी -
लोकेश आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। शॉ ने 14 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट के दौरान 546 रन की पारी खेली थी। वहीं 17 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। पृथ्वी दिलीप ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। वहीं रणजी क्रिकेट के डेब्यू में भी उन्होंने शतक लगाया था। इसी साल की शुरुआत में पृथ्वी ने अंडर 19 विश्व कप की कप्तानी कर भारत को ख़िताब भी जिताया। मात्र 18 साल की उम्र में 5 फर्स्ट क्लास 100 मरने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं पृथ्वी।
रणजी में भी जड़ा था शतक -
भारत के लिए इतनी कम उम्र में बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं पृथ्वी। उन से पहले पूर्व खिलाड़ी विजय मेहरा ने 17 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। बता दें शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था। उन्हें इसी मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिला है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (50) और मिस्टर डिपेंडेबल चेतेश्वर पुजारा (38) रन बना कर खेल रहे हैं।
Updated on:
04 Oct 2018 01:08 pm
Published on:
04 Oct 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
