मैच के बीच बल्ला लेकर हसन अली को मारने दौड़ पड़े बाबर आजम, देखें वायरल वीडियो
पेशावर जालमी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पीएसएल के मुकाबले हैरान कर देने वाली घटना हुई। इस मुकाबले में बाबर आजम हसन अली को मारने के लिए बल्ला उठाकर उन्हें दौड़ा दिया। हुआ यूं कि हसन अली की गेंद पर बाबर आजम ने शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़े। हसन अली बाबर आजम के रास्ते में आए तो बाबर ने अपना बैट उठाया और उन्हें मारने का इशारा किया। यह देख हसन अली कवर की ओर भाग गए, हालांकि यह सब दोनों के बीच हंसी मजाक का हिस्सा था।