6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा दोहरा शतक

टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने एक बार फिर दोहरा शतक लगातार ससेक्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इस बार वो ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं। पढ़िए पुजारा ने किस अंदाज में ये दोहरा शतक जड़ा।

2 min read
Google source verification
Pujara becomes first Sussex player 118 years score 3 double hundreds

पुजारा का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के तगड़े बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की कप्तानी वो कर रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर दोहरा शतक जड़ दिया है। इस बार 200 रन बनाकर वो नाबाद रहे हैं। मिडिलसेक्स के खिलाफ ससेक्स अब काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पुजारा ने कई रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिए है। एक काउंटी सीजन में तीन दोहरे शतक लगाकर पुजारा ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। आपको बता दें 118 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पुजारा पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। टीम इंडिया और फैंस के लिए भी ये अच्छी खबर हैं। आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए भी वो काफी तगड़ा प्रदर्शन करेंगे।


पुजारा ने कल शतक पूरा कर लिया था और फैंस को उम्मीद थी कि वो इस बार भी दोहरा शतक लगाएंगे। उन्होंने दोहरा शतक लगातार फैंस का सपना पूरा किया। कल 115 रन बनाकर वो खेल रहे थे। इसके बाद अच्छी पारी खेलकर उन्होंने दोहरा शतक लगाया। पुजारा ने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने खुद को मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर का मुन्ना भैया बताया

पुजारा की वजह से ससेक्स अब काफी मजबूत स्थिति में इस मैच में पहुंच गया है। मिडिलसेक्स की हालत पतली हो गई है। पुजारा को कप्तान भी बनाया गया था। कप्तानी पारी खेलकर उन्होंने सभी को अपना फैंस बना दिया। पुजारा का साथ इस पारी में टॉम असलोप ने दिया। उन्होंने 135 रन बनाए।


पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इस पारी की बहुत तारीफ की गई थी। हालांकि टीम इंडिया ये टेस्ट मैच हार गई थी। पुजारा ने मुश्किल समय में आकर अच्छे रन बनाए थे। खैर ये अच्छी खबर है कि पुजारा इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग