21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

QUE vs KAR Dream11 Prediction: जेसन रॉय पड़ सकते हैं बाबर आजम की टीम पर भारी, ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम टीम

Quetta Gladiators vs Karachi Kings: पाकिस्तान सुपर लीग में आज बाबर आजम की टीम कराची किंग्स का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से होगा। इस मैच में जेसन रॉय ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर दांव लगाया जा सकता है। वहीं बाबर आजम भी इस मैच के हीरो बनकर सामने आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 20, 2022

Quetta Gladiators vs Karachi Kings QUE vs KAR Dream11 Prediction

Jason Roy

QUE vs KAR Dream11 Prediction: क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स की टीमें रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग के 28वें मैच में आमने-सामने होंगी। ग्लेडियेटर्स ने नौ में से तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का अवसर अर्जित करने के लिए उन्हें इस गेम को पर्याप्त अंतर से जीतने की आवश्यकता होगी। वहीं अगर कराची किंग्स की बात करें तो उन्होंने अपने आखिरी गेम में लाहौर कलंदर्स को हराकर लगातार आठ गेम हारने के बाद अपना पहला अंक अर्जित किया था। ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी में वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराने का माददा रखती है इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो।

जेसन रॉय इस मैच में महत्पूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ऐसे में आज के मैच के लिए कप्तानी और उपकप्तानी का सबसे बेहतर विकल्प जेसन रॉय ही है। वहीं कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम भी इस मैच के हीरो बनकर सामने आ सकते हैं। यह मैच काफी ज्यादा रोचक होने की उम्मीद की जा रही है।

QUE vs KAR, Match 28 Pitch Report: पिच पूरे मैच में बल्लेबाजों के लिए सहायक होने वाली है इस बात की संभावना काफी ज्यादा है। गेंदबाजों को इस मैच में विकेट लेने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता होगी। स्पिन गेंदबाजों के लिए मिडिल ओवर में इस पिच से मदद मिलने के उम्मीद की जा रही है।लेकिन, फिर भी पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को सपोर्ट करते हुए नजर आएगी।


QUE vs KAR Dream11 Team:
जो क्लार्क, रोहेल नज़ीर, उमर अकमल, जेसन रॉय (उपकप्तान), बाबर आजम (कप्तान), इमाद वसीम, कासिम अकरम, क्रिस जॉर्डन, मीर हमजा, गुलाम मुदस्सर, नसीम शाह।
Quetta Gladiators Probable Playing XI: जेसन रॉय, अहसान अली, विल समीद, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, उमर अकमल, नूर अहमद, नसीम शाह, गुलाम मुदस्सर, सोहेल तनवीर, मोहम्मद इरफान।
Karachi Kings Probable Playing XI: शारजील खान, बाबर आजम (कप्तान), जो क्लार्क, लुईस ग्रेगरी, मोहम्मद नबी, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर), कासिम अकरम, इमाद वसीम, क्रिस जॉर्डन, उस्मान शिनवारी, मीर हमजा।
यह भी पढ़ें: जेसन रॉय ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI