25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs SA: क्विंटन डिकॉक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, वर्ल्ड कप 2023 में लगाया लगातार दूसरा शतक

डिकॉक इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में यह डिकॉक का लगातार दूसरा शतक है। यह डिकॉक का 19वां वनडे शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है।

less than 1 minute read
Google source verification
quinton_de_kock.jpg

Quinton de Kock century Australia vs South Africa, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है।

डिकॉक इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में यह डिकॉक का लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुक़ाबले में भी उन्होंने 100 रन की पारी खेली थी। यह डिकॉक का 19वां वनडे शतक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है। इस शतक के साथ डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

इसके अलावा डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अपना छठा रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 4,000 रन पूरे कर लिए। इस साल अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 40.27 की औसत और 96.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 443 रन बनाए हैं। इस दौरान डिकॉक ने वनडे में दो शतक और 1 अर्धशतक जमाया है।

30 साल के बल्लेबाज डिकॉक ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 147 मैचों की इतनी ही पारियों में 45.87 की औसत और 96.01 की स्ट्राइक रेट से 6376 रन बनाए हैं। वनडे में 178 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 19 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।