
Quinton de Kock Catch
नई दिल्ली। आईपीएल के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच महामुकाबले में आरसीबी ने बाजी मार ली। बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से मात देकर प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदों को जगाए रखा। वहीं मुंबई इंडियंस की हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म सी हो गई हैं।
डी कॉक के शानदार कैच ने पलट दिया मैच का पासा
कल के मैच में आरसीबी ने गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। मैच का टर्निंग पॉइंट था, रोहित शर्मा का विकेट। क्विंटन डी कॉक के शानदार हवाई कैच की बदौलत ही रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। मैच के चौथे ही ओवर में उमेश यादव की एक गेंद पर रोहित शर्मा बीट हुए और गेंद उनके बल्ले और ग्लव्स से लगकर डीकॉक के पास गई। डी कॉक ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच को लपक लिया, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद डी कॉक के कॉन्फिडेंस की वजह से विराट ने तुरंत डीआरएस लिया, जिसमें रोहित को आउट दे दिया गया।
विराट ब्रिगेड के लिए सबसे बड़ी दिक्कत साबित हो सकते थे रोहित
आरसीबी की यही कोशिश रही होगी कि किसी भी तरह रोहित शर्मा को जल्द पवेलियन भेजा जाए, क्योंकि रोहित शर्मा का अगर बल्ला चलता तो वो मैच को जीताकर ही दम लेते। वैसे भी आईपीएल में जब-जब रोहित शर्मा नाबाद पवेलियन लौटे हैं, तब-तब उनकी टीम ने जीत दर्ज की है।
डी कॉक के कैच की हो रही है वाह-वाही
वहीं क्विंटन डी कॉक के शानदार हवाई कैच की भी खूब तारीफ हो रही है। डी कॉक के इस कैच के बाद लोग कह रहे हैं कि वो धोनी से भी शानदार कैच पकड़ते हैं। बल्लेबाजी में भले ही डी कॉक का बल्ला ना चला हो, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में वो कसर पूरी कर दी। मुंबई के खिलाफ कल के मैच में डी कॉक ने 13 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बनाए।
Published on:
02 May 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
