23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: क्विंटन डिकॉक का 20वां शतक, सचिन, रोहित और एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप का अपना तीसरा और वनडे करियर का 20वां शतक लगाया है। डिकॉक ने इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

2 min read
Google source verification
quinton_de_kock_century.png

Quinton de Kock scored 20th ODI Century South Africa vs Bangladesh, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुक़ाबला बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप का अपना तीसरा शतक जड़ा है। इसी के साथ डिकॉक के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

डिकॉक ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक लगाया है। यह उनके वनडे करियर का यह 20वां शतक है। इसी के साथ वे वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर आ गए हैं। डिकॉक ने यह कारनामा 150 पारियों में किया है। उन्होंने इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डी विलियर्स, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कीवी दिग्गज रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है।

डी विलियर्स ने 175, रोहित शर्मा ने 183, रॉस टेलर ने 195 और सचिन तेंदुलकर ने 197 पारियों में यह कारनामा किया है। वहीं वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही दिग्गज हाशिम आमला के नाम है। आमला ने यह कारनामा 108 पारियों में किया था। वहीं इस लिस्ट में 133 पारियों के साथ दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली और 142 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं।

वर्ल्ड कप में यह डिकॉक का तीसरा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वे दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा चार शतक एबी डी विलियर्स ने लगाए हैं। वहीं हर्शल गिब्स, फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला के नाम दो - दो शतक हैं।

किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम टॉप पर है। शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार सांगाकारा हैं। सांगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक जड़े थे।