
Rachin Ravindra century England vs New Zealand World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। इस शतक के साथ रवींद्र ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और चार सिक्स की मदद से मात्र 82 गेंद पर पूरा अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वे न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने इसी मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कॉन्वे ने अपना शतक 83 गेंद में पूरा किया था।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए उनके पूर्व कप्तान जो रूट ने 86 गेंद पर चार चौके और एक सिक्स की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी। जवाब में कीवी टीम ने 31 ओवर में एक विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं।
Published on:
05 Oct 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
