
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के अहम सदस्य केएल राहुल ( KL Rahul ) के बारे में पिछले दिनों यह खबर आ रही थी कि वह सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं। अब यह चर्चा है कि वह इन दिनों महेश भट्ट की बेटी और मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर को डेट कर रहे हैं।
राहुल ने बताया अफवाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल आकांक्षा को डेट कर रहे हैं और आकांक्षा ने हाल ही में राहुल को अभिनेता रणवीर सिंह से भी मिलवाया था। हालांकि एक मीडिया से बात करते हुए केएल राहुल ने इस तरह के किसी भी रिलेशनशिप से इनकार किया और इसे महज अफवाह करार दिया।
कहा- फिलहाल क्रिकेट के साथ रिलेशनशिप में हूं
केएल राहुल ने इन बातों को अफवाह करार देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि मीडिया में इस संबंध में क्या छप रहा है। उन्होंने कहा कि वह अखबार नहीं पढ़ते। इसलिए उन्हें नहीं पता कि उनके निजी जिंदगी के बारे में मीडिया में क्या लिखा जा रहा है। वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना सीख चुके हैं और इस बारे में कोई बात करना नहीं चाहते। फिलहाल वह सिर्फ क्रिकेट के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं? तो उन्होंने टालने वाले अंदाज में कहा कि फिलहाल उन्हें कुछ नहीं पता। जब उन्हें पता पता चलेगा तो वह खुद बता देंगे।
Updated on:
19 Aug 2019 03:15 pm
Published on:
19 Aug 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
