क्रिकेट

घर बदलने की वजह से राहुल द्रविड़ को हुआ बड़ा नुकसान, खो दिया ये अधिकार

राहुल द्रविड़ का वोटर लिस्ट से नाम कट चुका है घर शिफ्ट करने की वजह से वो दोबारा वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वा पाए हैं चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर हैं राहुल द्रविड़

less than 1 minute read
Apr 15, 2019
Rahul Dravid

बेंगलुरु। देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और हर मतदाता से ये अपील की जा रही है कि हर कोई अपना वोट जरुर डाले। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ लोकसभा चुनाव में अपना मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे राहुल द्रविड़

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ कर्नाटक के रहने वाले हैं और कर्नाटक में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है, लेकिन राहुल द्रविड़ इस बार वोट नहीं डाल पाएंगे। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि हाल ही में द्रविड़ ने अपना घर बदला है, जिसके बाद उनका वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया था। द्रविड़ अब जो नई जगह गए हैं, वहां पर वो अभी तक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा नहीं पाए हैं। यही वजह है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

राहुत करते हैं वोट डालने की अपील

आपको बता दें कि कर्नाटक में जगह-जगह राहुल के पोस्टर दिख जाएंगे। इन पोस्टरों के माध्यम से राहुल अपील करते हुए दिखते हैं कि ‘लोकतंत्र की जीत के लिए मतदान करें’, लेकिन इस साल चुनाव में राहुल अपने ही मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

इंदिरानगर से राहुल द्रविड़ ने किया शिफ्ट

आपको बता दें कि जब वह इंदिरानगर के आवास से दूसरी जगह शिफ्ट हुए तो उन्होंने इंदिरानगर से वोट हटवाने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उनका वोट पुरानी जगह से हटा दिया गया था, अब जहां द्रविड़ रह रहे हैं वहां पर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन नहीं कर पाए।

Published on:
15 Apr 2019 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर