14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट की पिच पर राहुल नहीं इस द्रविड़ ने मारी सेंचुरी

क्रिकेट असोसिएशन के अंडर-14 बीटीआर कप में समित द्रविड़ ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 150 रनो की शानदार पारी खेली है।

2 min read
Google source verification
rahul dravids son samit scored century in school cricket

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में द वॉल के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे भी उन्ही के नक्शेकदम पर चल रहा है। द्रविड़ ने भारत के लिए खेलते हुए हज़ारों रन बनाए है अब ऐसा ही कुछ उनके बेटे समित कर रहे है। क्रिकेट असोसिएशन के अंडर-14 बीटीआर कप में समित द्रविड़ ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 150 रनो की शानदार पारी खेली है।

समित ने खेली 150 रन की शानदार पारी
माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए समित ने शानदार शतक लगाया और विवेकानंद स्कूल के खिलाफ अपनी टीम को 412 रनों की आसान जीत दिलाई। हालांकि जूनियर द्रविड़ द्वारा खेली गई ये पारी मैच का सर्वाधिक स्कोर नहीं थी। मैच का सर्वाधिक स्कोर द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कर रहे आर्यन जोशी के नाम रहा। आर्यन ने 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली, आर्यन और द्रविड़ की शानदार शतकीय पारी की मदद से माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुक्सान पर 500 रन बनाए। बता दें आर्यन पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी के बेटे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब समित सुर्खियों में है
द्रविड़ और आर्यन की शानदार बल्लेबाजी के बाद माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विवेकानंद स्कूल को मात्र 88 रन पर आलआउट कर दिया और मैच 412 रन से जीत लिया। ये पहली बार नहीं है जब जूनियर द्रविड़ ने ऐसा कोई कारनामा किया हो। समित अंडर-14 में लगातार रन बनाते रहे है। दो साल पहले समित ने बेंगलौर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की और से खेले थे। इस क्लब के अध्यक्ष कभी राहुल द्रविड़ हुआ करते थे। इतना ही नहीं समित ने टाइगर कप में फ्रैंक एंटनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ 12 चौकों की मदद से शानदार 125 रन बनाए थे। अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में समित को बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया था। उसी साल समित ने अपने स्कूल अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 77*, 93 और 77 रनों की शानदार पारी खेली थी।