26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल से बैन राज कुंद्रा ने किया नए आईपीएल की शुरुआत

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में जीवन भर के लिए आईपीएल से बैन होने  के बाद कुंद्रा आईपीएल के तर्ज पर पोकर  लीग  शुरुआत करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Aug 09, 2017

raj kundra

raj kundra

नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में जीवन भर के लिए आईपीएल से बैन किए जाने के बाद कुंद्रा आईपीएल के तर्ज पर एक नए आईपीएल की शुरुआत करेंगे । आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले जांच के लिए गठित पूर्व चीफ जस्टिस आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने गुरुनाथ मयप्‍पन और राज कुंद्रा को जिंदगी भर के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला सुनाया था । कमेटी ने दोनों को बुकीज़ के संपर्क में रहने का दोषी पाया और उनके आचरण से आईपीएल की छवि को नुकसान पहुंचने की बात कही थी ।

मंगलवार को अपने नए वेंचर की शुरुआत करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा कि मुझे कोई आईपीएल से दूर नही कर सकता है। यह बोलते हुए कुंद्रा के चेहरे पर एक मुस्कराहट दिख रही थी । यह पहली बार नही है जब कुंद्रा ने आईपीएल के तर्ज पर किसी नए वेंचर की शुरुआत की हो । हर बार की तरह इस बार भी जब अपने वेंचर की शुरुआत कुंद्रा कर रहे थे तो उनके साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा सेटठी नजर आई।

जैसे -जैसे मंगलवार की दूसरी पहर ढलने लगी वैसे-वैसे साफ़ हो गया कि पोकर लीग के प्रमोशन में वो सभी लोग लगे हुए हैं जो सट्टेबाजी के वजह से कभी बैन कर दिए गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने कहा कहा कि पोकर लीग में फाइनल जीतने वाली टीम को इंटरनेशनल पोकर संगठन द्वारा आयोजित विश्व कप में भारत की पोकर टीम के रूप में हिस्सेदारी करने का मौका मिलेगा । उन्होंने साफ़ किया की यह मौका है जब पोकर लीग को वैश्विक स्टार पर फैलाया जाएगा । इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में नेशन कप का आयोजन होगा जिसके लिए पोकर फाउंडेशन ने स्पॉट का चयन कर लिया है कुंद्रा ने अपने वेंचर की शुरुआत करते हुए कहा ।