8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Royals के कोच राहुल द्रविड़ का खुलासा, संजू सैमसन भविष्य में भी….

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया है।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुलासा किया है कि कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) फ्रेंचाइजी की रिटेंशन रणनीति की निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल थे। राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), रियान पराग (Riyan Parag), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को रिटेन किया है।

राहुल द्रविड़ ने कहा, "हमने तय किया था कि हम छह में से छह खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। हमने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया। हमने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभा पर भरोसा है। हम उस कोर को बनाए रखना चाहते हैं और उसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।"

पढ़े: IPL 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर, सामने आई यह संभावित तारीख

सैमसन को नंबर-1 पिक के रूप में रिटेन करने पर द्रविड़ ने कहा, "संजू सैमसन हमारे बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान हैं। वह कई वर्षों से इस टीम के कप्तान हैं। इसलिए उन्हें रिटेन करना हमारे लिए कोई मुश्किल काम नहीं था क्योंकि वह भविष्य में भी हमारे कप्तान रहेंगे। वह हमारे लिए शीर्ष रिटेनर पिक थे और वह हमारी निर्णय प्रक्रिया में भी शामिल थे।"

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने से उनकी टीम को स्थिरता मिलेगी। उन्होंने कहा, "जब आप छह खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं तो निश्चित रूप से स्थिरता होती है। हम केवल छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकते थे लेकिन अगर हम और अधिक कर सकते, तो हम निश्चित रूप से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करते। हमारा मानना ​​है कि हमने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे इसके हकदार हैं। बेशक, जब आप नीलामी में जाते हैं तो आपके पास कम पैसे होते हैं, लेकिन एक निश्चित स्थिरता होती है।"

यह भी पढ़े: AFG vs BAN ODI Series 2024 Live Streaming: शारजाह में बांग्लादेश को अफगानिस्तान से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें भारत में‌ कब‌ और कहां देखें लाइव मैच

आगामी सीजन और नीलामी तालिका से उम्मीदों पर द्रविड़ ने कहा, "अगले सीजन के लिए उम्मीद यही होगी कि हम क्वालीफाई करें और जीतें। राजस्थान को खिताब जीते हुए कई साल हो गए हैं। इसलिए हमारा प्रयास जीतना होगा लेकिन हम यह भी समझते हैं कि आईपीएल में बहुत अच्छी टीमें हैं।"