
दुनिया में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट माने जाने वाले आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL - Indian Premier League) के 2023 एडिशन का आगाज़ कल शुक्रवार, 31 मार्च से होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस टाटा आईपीएल (Tata IPL) के लिए ज़बरदस्त उत्साहित हैं। गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगी, पर उनके अलावा दूसरी कुछ और टीमें भी इस साल के आईपीएल को जीतने के मज़बूत दावेदार हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम भी शामिल है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 2 अप्रैल को अपना पहला मैच खेलेगी।
खिताब का इंतजार
राजस्थान रॉयल्स को इस बार ख़िताब का इंतज़ार है। 2008 में राजस्थान ने एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। वहीं 2022 में टीम दूसरी बार टीम फाइनल में पहुँची और उपविजेता रही।
कप्तान संजू सैमसन पर रहेगा दारोमदार
138 आईपीएल मैचों मे संजू सैमसन के नाम 3526 रन हैं। इनमें 3 शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं। पिछले सीज़न के 17 मैचों में संजू ने 458 रन बनाएं, जिनमें दो अर्द्धशतक शामिल थे। संजू 31 मैचों मेें रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें टीम को 15 जीत और 16 हार मिली हैं।
राजस्थान रॉयल्स को यदि खिताब जीतना है तो कप्तान संजू सैमसन को ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी में भी धमाल मचाना होगा। 28 वर्षीय संजू चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी मैच 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 खेला था। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, "एकबार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूँ।" इससे साफ है कि वे पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी
राजस्थान रॉयल्स अगर इस बार आईपीएल चैंपियन बनती है तो संजू सैमसन दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न की बराबरी कर लेंगे। दरअसल 2008 में वॉर्न की कप्तानी में ही राजस्थान ने एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। संजू ने पिछले सीज़न में रॉयल्स को फाइनल में पहुँचाकर सभी को अपनी कप्तानी से प्रभावित किया। लेकिन अगर रॉयल्स को ट्रॉफी जीतनी है तो संजू को मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बड़ी पारियाँ खेलनी होगी और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
इन दिग्गजों पर रहेंगी नज़रें
1) जोस बटलर (ओपनर)
पिछले सीज़न के 17 मैचों में जोस बटलर (Jos Buttler) ने 863 रन ठोके थे। राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुँचाने में बटलर की अहम भूमिका थी। उन्होंने चार शतक और चार अर्द्धशतक ठोके थे।
2) रविचंद्रन अश्विन (स्पिनर)
पिछले सीज़न में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 12 विकेट लिए थे। साथ ही 191 रन भी बनाएं थे। अश्विन दिग्गज ऑफ स्पिनर हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह पावरप्ले में गेंदबाजी करने और निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
3) ट्रेंट बोल्ट (तेज़ गेंदबाज)
पिछले सीज़न के 16 मैचों में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 16 विकेट झटके थे। न्यूज़ीलैंड के पेसर बोल्ट वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी घातक हैं।
मास्टरमाइंड कोच संगकारा करते हैं टीम को प्रेरित
राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और मुख्य कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) पर्दे के पीछे रणनीति बनाने में माहिर हैं। संजू को बतौर कप्तान और बल्लेबाज निखारने में उनकी अहम भूमिका है। वह समय-समय पर मोटिवेशनल स्पीच देकर भी टीम की हौसला अफजाई करते हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए वह मास्टरमाइंड का काम कर सकते हैं।
Updated on:
30 Mar 2023 05:40 pm
Published on:
30 Mar 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
