
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले राजस्थान रायल्स को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि राजस्थान रॉयल्स का एक स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। संजू सैमसन की फ्रेंचाइजी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बीसीसीआई ने एक्स पर अपडेट जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान की तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पूरे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को उनकी कमी जरूरी खलेगी।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर दिए अपडेट में बताया है कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को बाईं जांघ की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास फिर से शुरू करेंगे। वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने दिया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट
प्रसिद्ध कृष्णा का आईपीएल करियर
प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल करियर की बता करें तो उन्होंने 2018 में केकेआर के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने अब तक आईपीएल में 51 मैच में 8.92 की इकॉनमी से 49 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट है।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 से होंगे बाहर! सामने आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
Published on:
12 Mar 2024 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
