
नई दिल्ली। आईपीएल में 2 साल बाद खेल रही राजस्थान रॉयल्स जोरदार वापसी के लिए तैयार है। टिकटों की बिक्री के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने 'बुकमाईशो डॉट कॉम' को नए साझेदार के रूप में घोषित किया है। ऑनलाइन स्तर पर टिकट उपलब्ध कराने वाली यह वेबसाइट राजस्थान टीम की विशेष टिकट सेवाकर्ता साझेदार बनी है।
सारे मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगा राजस्थान
इस वेबसाइट के जरिए राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक अपनी टीम के मैचों को देखने के लिए टिकट खरीद सकते हैं। इसमें घरेलू मैचों के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। राजस्थान की टीम अपना पहला मैच 11 अप्रैल को खेलेगी। दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के सारे घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन 20,000 टिकटों की कीमत 500 रुपयों से शुरू होकर 15,000 रुपयों तक है।
आसानी से मिलेगा अब टिकट
इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बदाले ने कहा, "हम भारत में टिकट बिक्री में अग्रणी वेबसाइट 'बुकमाईशो डॉट कॉम' के साथ साझेदारी कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। इसके जरिए हम अपने प्रशंसकों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे प्रशंसक अपनी टीम के मैचों को देखने के लिए आसानी से टिकट खरीद सकेंगे।"
ऑक्शन में लगाई सबसे ऊंची बोली
बता दें राजस्थान रॉयल्स ने इस साल आईपीएल ऑक्शन में 12 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगा कर बैन स्टोक्स को ख़रीदा है वहीं 11 करोड़ में जयदेव उनादकट को ख़रीदा है। उनादकट आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय हैं। इस साल राजस्थान रॉयल्स की कमान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ संभाल रहे है। स्मिथ पहले भी रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। राजस्थान टीम का पहला मैच 11 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शाम आठ बजे खेला जाएगा।
Published on:
20 Mar 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
