
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ शारजहां क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। राजस्थान का यह दूसरा मैच और किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा। प्वॉइंट टेबल में पंजाब दूसरे नंबर पर है और राजस्थान चौथे नंबर पर। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पिछले मैच में शानदार सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल लीग में किसी भी भारतीय खिलाड़ी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं पंजाब की बैटिंग लाइन अप संतुलित है पर गेंदबाजी पर काफी काम करना बाकी है। हालांकि, पंजाब के गेंंदबाजों ने आरसीबी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन अभी लाइन अप में काफी सुधार करना बाकी है।
जोस बटलर की होगी वापसी
राजस्थान रॉयल्स टीम में जोस बटलर की वापसी होने की संभावना है। बटलर की वापसी से राजस्थान की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी। इस सीजन में बटलर का यह पहला मैच होगा। बटलर के आने से स्टीव स्मिथ तीन नंबर और संजू सैमसन नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। अगर देखा जाए तो राजस्थान बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में किंग्स इलेवन पर भार पड़ती नजर आ रही और आज मैच भी RR के जीतने के सौ फीसदी चांस हैं।
यह भी पढ़ें :—कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
राजस्थान और पंजाब ड्रीम इलवेन
कीपर—केएल राहुल, जोस बटलर, संजू सैमसन
बैट्समैन—मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल
ऑल-राउंडर्स-ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया
गेंदबाज-मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, टॉम कुरेन
राजस्थान और पंजाब की संभावित सुपर इलवेन इस प्रकार हैं—
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, करूण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कोर्टेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शामी।
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रोबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, टॉम कुरैन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल,जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन।
टीमें (सम्भावित) :-
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
Updated on:
03 Oct 2020 01:37 pm
Published on:
27 Sept 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
