1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs PBKS Pitch Report: फिर देखने को मिलेगा हाई स्कोरिंग मुक़ाबला, या बारिश खराब करेगी मज़ा? पढ़ें जयपुर के मौसम और पिच का हाल

RR vs PBKS, IPL 2025: सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यह गेंदबाजों के लिए भी अवसर प्रदान करती है। वहीं जयपुर का मौसम एकदम साफ है। यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 17, 2025

Rajasthan Royals vs Punjab Kings, Pitch and Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 59वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच राजस्थान रॉयल्स का आखिरी होम मैच होगा। वहीं बचे हुए मुकाबलों के लिए पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड बादल कर जयपुर कर दिया गया है। ऐसे में उनके लिए भी यह होम मैच जैसा ही होगा।

सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच -

सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यह गेंदबाजों के लिए भी अवसर प्रदान करती है। यहां की पिच पर सामान्यतः अच्छा बाउंस और गति देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है। पिच में सूखापन होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को विशेषकर मैच के मध्य और अंतिम ओवरों में मदद मिलती है। इस मैदान में औसत स्कोर 170-180 रन है।

जयपुर का मौसम -

जयपुर में इस समय भीषण गर्मी हो रही है। रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर करीब 26% रहेगा। हालांकि यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।